Motivational speech in hindi क्या है??
Motivation speech in Hindi आखिर क्या है Motivation?
![]() |
Motivational speech in Hindi |
Motivation का मतलब to move से है यानी एक ऎसी इच्छा शक्ति जो किसी चीज को पाने के लिए उचित दिशा दिखाए साथ ही उसे पाने के लिए बाध्य कर दे.
प्रेरणा एक दिलचस्पी है हमारे आन्तरिक मन की जो हमारे निर्धारित लक्ष्य को पाने के लिए ईंधन का काम करती है.
किसी लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रेरणा हमारे क्रिया, इच्छा,दिलचस्पी को बड़ाती है.
Motivation हमेशा एक माध्यम होता है जिसके सहारे चल के कोई भी आसानी से अपने लक्ष्य को साध सकता है.
आपकी कमजोरी का अंत/motivational story in hindi for success
Motivation के प्रकार
- आन्तरिक
Motivation (प्रेरणा)
- बाह्य
Motivation (प्रेरणा)
आन्तरिक प्रेरणा को हमेशा ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है आदमी के व्यक्तित्व को यह सबसे ज्यादा प्रभावित करती है और आन्तरिक प्रेरणा के लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं और ना ही कोई तुम्हे प्रेरित कर सकता है,यदि हो भी जाओगे प्रेरित तो कुछ समय के लिए बस,तो इसे हमेशा बरकरार रखने के लिए तुम्हें स्वयं से प्रेरणा लेनी होगी यानी self motivator बनना पड़ेगा.
बाह्य प्रेरणा हमारे व्यक्तित्व को बाहर से प्रभावित करती है,यह सिर्फ उस समय पर होती है जब हमे किसी निश्चित चीज को पाना हो फिर यह खत्म हो जाती है, जैसे - किसी स्कूल मे मैच जीतने के लिए प्रेरणा.
Motivation (प्रेरणा) की आवश्यकता
Motivation की आवश्यकता हमारे उत्साह को बढ़ाने के लिए होती है.
यदि आप motivated है तो अपका क्रिया, साहस, योजना, कि दिशा बिल्कुल बदल जाएगी
यदि आप मे कोई प्रेरणा नहीं है तो यह निश्चित है कि आप भी middle class के परिवार या उससे भी नीचे चले जाएंगे आप सफलता के मार्ग पर बिल्कुल नहीं हैं,साथ ही आपके मानसिकता का असर भी बहुत संकुचित होता जाएगा ।
यदि आप मे Motivation है तो अपके उत्साह, इच्छा शक्ति, दिलचस्पी,कि गति लक्ष्य की तरफ बहुत तेजी से अग्रसर होती है.
अपकी योजना या तरीका कितना भी सटीक क्यू ना हो पर अपका मन ही ना हो उसे करने का तो यह योजना किस काम की और ये जो मन है इसे एक दिशा देनी पड़ती है जिसका मात्र एक रास्ता इसे एक निश्चित दिशा मे काम कराओ और काम कराने की वजह दो,जो कि सिर्फ Motivation से ही संभव है.
Motivational speech के लिए एक छोटी सी कहानी
Motivation मे डर और शंका का महत्व यहां जानते हैं...
एक जंगल मे एक बेवकूफ़, निठल्ला गीदड़ रहता था जो कि एकदम धूर्त किस्म का था, एक दिन वो अपने ही धुन मे जंगल मे घूम रहा था उसे कोई ख्याल नहीं था कि वह क्या कर रहा है, उसे एक झाड़ी के पीछे से शेर देख रहा होता है और उसपर हमला करने वाला रहता है,
जंगल में असहाय आदमी/hindi motivational story for students
गीदड़ को कुछ पीटा नहीं था वो आगे बढ़ रहा था जैसे ही गीदड़ को भनक लगती है कि उसपर शेर का आक्रमण होने वाला है वो एकदम कांप उठता है वो अब भाग भी नहीं सकता था वो दूसरी तरफ मुह कर के जैसे ही चलने वाला था उसका पैर एक मरे हुए चिड़िया पर जाता है, गीदड़ को उसे देख एक ख्याल आता है और वो सोचता है कि शायद इससे उसकी जान बच जायेगी,
फिर क्या वो ज़ोर ज़ोर से अपनी गर्दन ऊपर करके बोलने लगता है क्या भगवान जो वादा अपने किया था कि जा तुझे जंगल मे एक शेर मिलेगा उसे तुम खा जाना पर अभी तक तो शेर मिला नहीं मुझे भूख बर्दास्त नहीं हो रही, यह सब शेर सुन रहा था उसने सोचा अरे ये कैसा गीदड़ है जो शेर को मारना चाहता है वो सोच ही रहा था तब तक गीदड़ और तेज चिल्लाने लगता है
उसकी आवाज सुन शेर भाग जाता है, यह सब घटना पेड़ पर बैठा कौआ देख रहा था उसने सोचा यह शेर की बेवकूफी जाकर उसे बतानी होगी कि गीदड़ उसे बेवकूफ़ बना रहा है वो शेर के पास जाकर सब बात बताता है शेर गुस्से मे दौड़ता हुआ वही पर कौवे के साथ आता है, गीदड़ तो बैल बुद्धि था ही शेर को हरा कर वहीं खुश हो रहा था तभी उसे शेर दिख जाता है गीदड़ उसे इस प्रकार देखता है जैसे शेर को देखा नहीं, फिर वह जोर जोर से चिल्लाने लगता है क्या भगवान आप आज मुझे भूख के मारे मार ही डालेंगे क्या एक कौवे को शेर लाने के लिए भेजा था अभी तक वो आया नहीं कहाँ है वह उसे ही मार दूँगा यदि खाली हाथ आया तो,
Motivational speakers in india
यह सुन शेर फिर शंका मे हो जाता है उसे कुछ समझ नहीं आता और वह फिर डर के भाग जाता है.
Conclusion
!! धन्यवाद!!
wavv too loving dost
जवाब देंहटाएंTnq dear
हटाएंTnq for your love
जवाब देंहटाएंइससे मुझे बहुत प्रेरना मिला ।
जवाब देंहटाएंNice Motivational speech dear
जवाब देंहटाएंGreat
जवाब देंहटाएंKeep improving
जवाब देंहटाएंvery useful motivational speech
जवाब देंहटाएंVery nice article 👍👍
जवाब देंहटाएंNice Motivational speech dear really Inspiring life stories".
जवाब देंहटाएंnice speech of motivation.......
जवाब देंहटाएं