Simple guidance for you in Motivational thoughts in hindi
![]() |
Motivational thought in Hindi |
सफलता का रहस्य
(Motivational thought in Hindi 1)
आप सोच रहें हैं कि मैं क्या कर रहा हूं,तो जान लीजिए मै युद्ध की तैयारी कर रहा हूं जो कि बिना बताए कभी भी ज्वालामुखी की भांति फुट सकता है,क्यूंकि युद्ध वही जीतता है जो युद्ध में लगने वाले समय से ज्यादा समय,युद्ध की तैयारी में लगता है, एक योद्धा जितना अभ्यास क्षेत्र में समय व्यतीत करेगा युद्ध क्षेत्र में उतना ही कम समय तथा कम खून बहेगा,
एक सामान्य लोहा और एक तीखी तलवार में बस इतना अंतर है कि तीखी तलवार को आग से होकर गुजरना पड़ता है,लोहार के हथौड़े का भिषड प्रहार सहना पड़ता है,एक तलवार जितनी पीड़ा सहेगी उसका प्रहार उतना ही प्रबल होगा|
निष्कर्ष(conclusion)
कभी पीड़ा से घबराए नहीं ना ही अपने कर्म से पीछे हटें बल्कि उसका सामना और अभ्यास करें,क्योंकि यही अभ्यास एक मात्र रास्ता है जो ज़िन्दगी के रणभूमि में आपको सफलता दिलाएगा।
समस्या बड़ी या सोच
(Motivational thought in Hindi 2)
जब आकाश में बादल छा जाते हैं तो क्या होता है,अंधकार छा जाता है, बिजलियां कड़कती हैं,और गर्जना होती है,और पानी बरसने लगता है जिससे होता क्या है सभी जीव अपने आश्रय कि ओर छिपने के लिए दौड़ पड़ते हैं,आदमी अपने घर की ओर तो पक्षी अपने घोसले की ओर, परन्तु एक जीव ऎसा होता है जो इस कड़कती बिजली, गरजते बादल और तेज़ वर्षा को भी हरा देता है और वो जीव चील (पक्षी) है,|
क्योंकि वो समस्या के जड़ से ऊपर उड़ता है, इन सब मौसमी घटनाओं से उपर|
निष्कर्ष
(conclusion)
यही अंतर है हारने और जीतने वाले में क्यूंकि यह युद्ध हार और जीत का नहीं है बल्कि समस्या और हमारी सोच का है यदि आपकी सोच छोटी है तो समस्या बड़ी हो जाएगी,यदि आपकी सोच बड़ी है तो समस्या छोटी हो जाएगी।
निर्णय आपको करना है।
सफलता के साधन
(Motivational thought in Hindi 3)
बड़ी समस्या हो रही मुझको,मुझे पता ही नहीं चल पा रहा कि इस चाबी के गुच्छे की कौन सी चाबी इस पास के ताले को खोलेगी बड़ी देर से प्रयास कर रहा हूं यह ताला खुल ही नहीं रहा,ऎसि परिस्थिति में आप क्या करेंगे?? अधिकतर लोग अपनी आशा खो देंगे और प्रायास करना छोड़ देंगें और उन्हें लगता है कि चाबी खो गई और वे तिलमिला उठते हैं,गुस्सा करने लगते हैं,तो उस समय आपको धैर्य की सबसे ज्यादा जरूरत होती है क्यूंकि गुच्छे की अंतिम चाबी भी ताले को खोल सकती है।
जिस प्रकार कुल्हाड़ी का अंतिम प्रहार पेड़ को काट के गिरा देता है,तो क्या सच में कुल्हाड़ी का अंतिम प्रहार पेड़ को काट कर गिरता है? तो उत्तर है नहीं बल्कि आपका निरंतर प्रयास ही आपको सफलता दिलाता है कुल्हाड़ी की पहली प्रहार से लेकर अंतिम प्रहार का समान योगदान है उस पेड़ को गिराने में|
निष्कर्ष (conclusion)
जब आपका मन उदास हो जाए तो वहीं समय है अपने ठाने हुए काम को दुगनी गति से करने का,क्यूंकि बिना रुके आनवृत तरह का बहता पानी ही कठोर से कठोर चट्टान को काट सकता है तो,
सफलता का मूल है, परिश्रम, प्रयास,और आशा
परन्तु प्रयास,और परिश्रम उचित दिशा में होने चाहिए|
HINDI MOTIVATIONAL THOUGHT ABOUT LIFE
जैसे हम पौधे में नियमित पानी देते हैं,उसके फूल पत्तों में नहीं देतें,फिर भी ये फूल पत्ते कैसे आ जाते हैं वो इस लिए क्योंकि हमारा प्रयास सही जगह पर हो रहा था यानी हैं जड़ों में पानी डाल रहें थें,जिससे हमारा पौधा फूल, पत्तियां स्वतः ही दे दिया।
Awesome motivational thoughts really you are an amazing blogger
जवाब देंहटाएं