Breakup Shayari that make you love and hate | ब्रेकअप शायरी
Breakup Shayari का यह पोस्ट आपको बहुत ही
पसंद आएगा, जो आपके
emotions को आपके प्यार तक breakup shayari image या breakup status के द्वारा दर्शाने का एक अच्छा जरिया बन सकता है।
Where i use these breakup shayari with images ? : ब्रेकअप शायरी का उपयोग
ब्रेकअप शायरी का use आप अपने व्हाट्सप्प फोटो या status के लिए या अन्य सोशल मीडिया के लिए use कर सकते हैं
Breakup shayari for status in hindi
कुछ आपके दिल को छू जाने
वाली heart touching breakup shayri
जिन्हे आप अपने status
के लिए उपयोग कर सकते हैं।
टूट कर चाहना,फिर टूट जाना,
बात छोटी है मगर जान निकल
जाती है।
दिल धोके में है, और धोकेबाज़
दिल में।
हम तो हद से गुजर गए थे तुम्हें
चाहने में,
तुम्ही उलझे रहे हमें आज़माने
में।
ऐ ज़िंदगी तू आज़ाद कर दे जो
मुझे,
बादल बन के बरस जाऊँ उसके
शहर पर।
ये मत पूछ की एहसास की
शिद्दत क्या थी,
धूप ऐसी थी कि साएँ को भी
जलते देखा।
वैसे तो जाने का कोई इरादा
ना था,
पर रुकता ही क्यूँ जब तू ही हमारा
ना था।
कोई ठुकरा दे तो हंस के सह
लेना क्यूंकी,
मोहब्बत की ताबित में
ज़बरदस्ती नहीं होती।
अनगिनत आँखों से गुजर हुआ
शायर तेरा,
फिर उन्ही पलकों में आया है
ठिकाना करने।
इश्क चख लिया था इत्तफ़ाक से,
जुबान पर आज भी दर्द के छाले
हैं।
आज बचपन का टूटा हुआ खिलौना
मिला,
उसने मुझे तब भी रुलाया था,उसने मुझे आज भी रुलाया।
Love shayari के शौकीन है तो इस पेज पर जाना ना भूलें
दो लव्जों की शायरी | Romantic love Shayari in hindi
मेरी शायरी | love shayari with wallpaper
Attitude based breakup shayari for status
Attitude का अपना एक अलग ही मजा है
यदि आपका attitude सही direction में लगा तो सारी बाज़ी आप जीत सकते है।
अपनी अकड़ खुद तक रख बेटा…
क्यूंकी जो हमारी आँखों में
खटकते हैं,वो शमशान में भटकते हैं।
वक़्त वक़्त की बात है आज आपका
है तो उड़ लिए,
कल हमारा होगा तो उड़ा
देंगें।
हम नहीं बदलेंगे वक़्त की
रफ्तार के साथ,
जब भी मिलेंगे अंदाज़ पुराना
ही होगा।
हक़ से अगर दो तो,नफ़रत भी
कुबूल मुझे,
खैरात में तो तुम्हारी
मोहब्बत भी ना लें।
मेरी गलतियों को नज़रंदाज़
किया करो,
उखाड़ तो तुम वैसे भी कुछ
नहीं पाओगे।
हुकूमत वही करता है,जिसके
जिगर में दम हो,
वरना भोंक तो कुत्ते भी लेते
हैं।
ये मत समझ कि तेरे काबिल
नहीं है हम,
तड़प रहें हैं वो जिन्हें
हासिल नहीं है हम।
शरीफ़ समझने की गलती बिल्कुल
ना करना,
मेरी शराफ़त,तुम्हारी अकड़ से
पहले खत्म कर दूंगा।
उसने कहा तुमपे मरती हूँ,
मैंने भी हंस के कहा,फिर
जीती किसके लिए हो।
गुमान ना कर अपने दिमाग पर ऐ
दोस्त….
जितना तेरे पास है उतना तो
मेरा खराब रहता है।
हमारी सादगी ही गुमनाम रखती
है हमें,
ज़रा सा बिगड़ जाये तो मशहूर
हो जाएंगें।
Breakup shayari for whatsapp dp or facebook
कुछ बेहतरीन Breakup dp आपके whatsapp या फेसबूक पेज के लिए,जहां हम अपनी बातें direct किसी से ना बोल पाये तो ये dp या status अच्छा जरिया हैं।
शीशे में डूब कर पीते रहे उस
जाम को,
कोशिशें की बहुत, मगर भूला
ना पाये तेरे एक नाम को ।
बदल जाते हैं वो लोग वक़्त की
तरह,
जिन्हें हद से ज्यादा वक़्त
दिया जाता है।
रहते हैं आस-पास पर पास नहीं
होते,
कुछ जलते हैं बहुत बस खाक
नहीं होते।
अधूरी हसरतों का आज़ भी
इल्ज़ाम है तुम पर,
अगर तुम चाहते तो ये मोहब्बत
खत्म ना होती।
इतनी भीड़ में हो तुम अब,
कि मेरा ना होना तुम्हें पता
भी नहीं चलेगा।
हे खुदा तू भी अजीब है,मेरे
जीने की वजह उसे बना कर ,
उसे किसी और का बना दिया।
मैं कुछ और था,अब कुछ और हो
गया हूँ,
तेरी ओर था अब तुझसे दूर हो
गया हूँ।
तुम्हारे जाने के बाद कौन
बनेगा मेरा हमदर्द,
तुम्हें पाने की खातिर,मैंने
अपनों को भी खो दिया।
उदास कर देती है हर रोज़ ये
शाम, ऐसा लगता है,
जैसे भूल रहा है कोई
धीरे-धीरे।
जो पंछी किसी और दाने का
शौकीन हो जाये,
तो उसे आजाद छोड़ देना चाहिए।
जिस चाँद के हजारों हो चाहने
वाले,
वो एक सितारे की कमी क्या
समझेगा।
कल क्या खूब इश्क से मैंने
बदला लिया,
कागज पर लिखा इश्क और उसे
जला दिया।
ना जाने कितनी रातों की नीद
ले गई वो,
जो पलभर मोहब्बत जताने आई
थी।
नहीं मिलेगा कोई तुझे हम सा,
जा इज़ाजत है,ज़माना आज़मा ले।
बड़े शौक से बनाया मेरे दिल
मे अपना घर,
जब रहने की बारी आई तो ठिकाना
ही बदल लिया।
तेरा नाम लेते ही चेहरे पर
मुस्कान आ जाती है,
चाहे मैं कितनी मुश्किल में
ही क्यूँ ना रहूँ,
मेरी जान में जान आ जाती है।
Motivational shayari after breakup
breakup के समय motivation की बहुत ज़रूरत होती है इसीलिए यह motivational shayari after breakup आपके sad emotions को, जिसमे आप खुद को अकेला महसूस कर रहे है उस emotions में आपको मजबूत बनाएगी। क्यूंकी ऐसी motivational thoughts सक्सेस में बड़ा योगदान देती हैं।
शेर घायल है,मगर दहाड़ना नहीं भूला….
एक बार में सौ को पछाड़ना नहीं भूला…..
कांच सा था तो तोड़ देते थे
मुझे,जुर्रत हो तो छु के देख लो
जल ना गए तो कहना।
मज़बूत होने में मज़ा ही तब
है,
जब सारी दुनियाँ कमज़ोर करने
पर तुली हो।
ज़माने के नज़र में थोड़ा अकड़
के चलना सिख लो……
मोम जैसा दिल लेकर फिरोगे
तो,लोग जलाते ही रहेंगे…
भूला दूंगा तुझे, थोड़ा सब्र
तो कर,
तेरी तरह मतलबी बनाने में
थोड़ा वक़्त तो लगेगा ही।
चलो अब बिखरा हूँ तो सँवर
जाऊंगा,
वक़्त लगेगा पर संभल जाऊंगा।
खुद से ही जीतने की ज़िद है,
खुद को ही हारना है,
मैं भीड़ नहीं हु दुनियाँ
की,मेरे अंदर एक ज़माना है।
शोर मचाने से सुर्खियां नहीं
मिलती जनाब……
काम ऐसा करो कि खामोशी भी
अखबार में छप जाय।
उम्र छोटी है तो क्या ज़िंदगी
का हर एक मंज़र देखा है,
फरेबी मुस्कुराहट देखी
है,बगल मे खंजर देखा है।
तेरी दोस्ती के दीवाने है,इस
लिए हाथ फैला दिया ऐ दोस्त,
वरना हम तो खुद की ज़िंदगी के
लिए भी दुआ नहीं करते।
Breakup shayari with image
कुछ बेहतरीन breakup shayari pic या photo इन्हें भी आप आसानी
से अपनी dp के लिए download कर सकते हैं।
सवाल उठ रहे हैं,कि हम खामोश
क्यूँ हैं,
सब्र रखो,सबको जवाब मिलेगा।
तुम अगर लौट आओ तो,मुझे ज़रा
पहले बता देना,
मुझे खुद को ढूँढने में थोड़ा
वक़्त लगेगा।
मैंने अपनी ज़िंदगी में सारे
महंगे सबक,
सस्ते लोगों से ही सीखे हैं।
ऐ दिल थोड़ा सा साथ दे ना
यार,
चल दोनों मिलके उसे भूल जाते
हैं।
मुझपर अपना इश्क यूँ ही उधर
रहने दे,
बड़ा हसीन है ये कर्ज़,मुझे
अपना कर्ज़दार रहने दे।
मैंने सोचा तुम समझोगे मेरे
हालत,
तुमने तो अपने खयालात ही बदल
डाले।
गलती से आज गुजर गया तेरी
गली से,
कसम से धड़कने थमी की थमी है।
ना खयाल तेरा,ना ज़िक्र तेरा,
लौट आया अपने शहर,फिर है
क्यूँ फिक्र तेरा।
जब मैं शाम को मिलने का वादा
किया,
और वह दिनभर सूरज होने का
अफसोस करते रहे।
हमारे इस heart touching breakup shayari के साथ बने रहने के लिए धन्यवाद,यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो अपने चाहने वालों से साथ शेयर जरूर करें।
👍👍
जवाब देंहटाएंBahut khub dear... I loved it
जवाब देंहटाएंnice sad love shayari 🙂🙂🙂🙂
जवाब देंहटाएं